उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच रेल संपर्क पर की चर्चा

सोल। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने दोनों देशों के बीच रेल संपर्क को लेकर आज चर्चा की। असैन्यीकृत क्षेत्र के पनमुनजोंग गांव में दस साल में पहली बार इस मुद्दे पर चर्चा हुई। सोल से प्योंगयांग के रास्ते चीन की सीमा के पास स्थित सिनुइजु शहर तक रेल की पटरियां पहले से बिछी हुई हैं। जापान ने कोरियाई युद्ध और कोरिया के विभाजन से दशकों पहले 20 वीं सदी की शुरूआत में रेल की पटरियां बिछायी थीं।
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई - इन अप्रैल में अपनी पहली शिखर वार्ता में रेल संपर्क की ओर व्यावहारिक कदम उठाने पर सहमत हुए थे। मून ने कोरियाई प्रायद्वीप को यूरोप से जोड़ने के लिए साइबेरिया से होकर गुजरने वाली रेल लाइन को लेकर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि इससे रूस के साथ - साथ उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया को महत्वपूर्ण आर्थिक लाभ होंगे।
अन्य न्यूज़