म्यांमार में सरकारी कार्यालय में देशी बम विस्फोट

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 26, 2016 1:56PM
म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून में एक सरकारी कार्यालय में एक देशी बम का विस्फोट हुआ। म्यांमार की समाचार एजेंसी ने बताया कि विस्फोट शुक्रवार शाम हुआ।
यांगून। म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून में एक सरकारी कार्यालय में एक देशी बम का विस्फोट हुआ। म्यांमार की समाचार एजेंसी ने बताया कि विस्फोट शुक्रवार शाम हुआ और छुट्टी का दिन होने के कारण इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। ‘म्यांमा न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि सुरक्षा बलों ने यहां से नजदीक एक और देशी बम का पता लगाया और इसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया।
गुरुवार को यांगून में एक आव्रजन कार्यालय में इसी तरह का एक बम विस्फोट हुआ था। 17 नवंबर को एक बाजार में भी इसी तरह के दो बम विस्फोट हुये थे। किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़