Thanksgiving Day पर डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे अफगानिस्तान, सैनिकों को परोसा खाना

donald-trump-arrives-in-afghanistan-on-thanksgiving-day-served-food-to-soldiers
[email protected] । Nov 29 2019 12:41PM

डोनाल्ड ट्रंप ने काबुल के बाहर बाग्राम एयरबेस पर तैनात अमेरिकी सैनिकों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सैनिकों को भोजन भी परोसा।

बाग्राम (अफगानिस्तान)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘थैंक्सगीविंग डे’ पर अमेरिकी सैनिकों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए बिना किसी घोषणा के बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के दौरे पर पहुंचे।

   

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक विधेयक पर किए हस्ताक्षर, चीन ने जताया कड़ा विरोध

डोनाल्ड ट्रंप ने काबुल के बाहर बाग्राम एयरबेस पर तैनात अमेरिकी सैनिकों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सैनिकों को भोजन भी परोसा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़