मैक्रों की पत्नी के ‘बॉडी शेप’ की तारीफ कर विवादों में ट्रंप

Donald Trump caught on tape complimenting Brigitte Macron
[email protected] । Jul 14 2017 12:37PM

फ्रांस सरकार के फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई वीडियो फुटेज में ट्रंप, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों और दोनों नेताओं की पत्नियां ले इन्वेलाइद्स में संग्रहालयों को देखने के बाद बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेरिस के दौरे के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति की पत्नी की हाथ पकड़कर तारीफ करते हुए कैमरे में कैद हो गए। फ्रांस की सरकार के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई वीडियो फुटेज में ट्रंप, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों और दोनों नेताओं की पत्नियां ले इन्वेलाइद्स में संग्रहालयों को देखने के बाद बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही वे एक-दूसरे से विदा ले रहे थे तो ट्रंप ब्रिगित मैक्रों की ओर मुड़े।

ट्रंप ने कहा, ‘‘यू नो, यू आर इन सच गुड शेप।’’ इसके बाद ट्रंप ने कहा, ‘‘सुंदर।’’ ब्रिगित मैक्रों अपने पति की पूर्व हाई स्कूल शिक्षिका थीं और दोनों की उम्र में काफी अंतर होने के कारण उनके रिश्ते ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचा था। मैक्रों दंपति की तरह भी डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप की उम्र में भी काफी अंतर है। ट्रंप दंपति फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस के जश्न के मौके पर दो दिन के लिए पेरिस में थे। ट्रंप की महिलाओं की प्रतिष्ठा कम करने वाली टिप्पणियों को लेकर पहले भी आलोचना की जाती रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़