रूस, ईरान, उ. कोरिया पर प्रतिबंधों का समर्थन करते हैं ट्रंप: व्हाइट हाउस

Donald Trump supports sanctions on Russia, Iran, North Korea: White House
[email protected] । Jul 27 2017 1:34PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका प्रशासन रूस, ईरान तथा उत्तर कोरिया के खिलाफ और कड़े प्रतिबंध लगाने का समर्थन करते हैं। व्हाइट हाउस ने यह बात कही।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका प्रशासन रूस, ईरान तथा उत्तर कोरिया के खिलाफ और कड़े प्रतिबंध लगाने का समर्थन करते हैं। प्रतिनिधि सभा में इस कदम के पक्ष में मतदान किये जाने के एक दिन बाद व्हाइट हाउस ने यह बात कही। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘व्हाइट हाउस, राष्ट्रपति और पूरा प्रशासन रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों का पुरजोर समर्थन करते है।’’

प्रतिनिधि सभा ने मंगलवार को तीन के मुकाबले 419 मतों के प्रचंड बहुमत से इन तीनों देशों के खिलाफ और कड़े प्रतिबंध लगाने का समर्थन करने वाला विधेयक पारित कर दिया। विधेयक का उद्देश्य अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने तथा यूक्रेन और सीरिया में सैन्य हमले करने के लिए रूस को दंडित करना है। इसमें यह भी मांग की गयी है कि ‘‘आतंकवाद का लगातार समर्थन’’ करने के लिए ईरान को उसका नतीजा भुगतना पड़े। विधेयक को पहले सीनेट से पारित कराना होगा और उसके बाद ही इसे कानून में परिवर्तित करने के लिए ट्रंप के हस्ताक्षर के वास्ते व्हाइट हाउस भेजा जा सकता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़