Donald Trump ने दी Putin को चेतावनी, कहा- अगर अब सीजफायर बाधित किया तो होगी तबाही

donald trump
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Mar 13 2025 9:21AM

गौरतलब है की सऊदी अरब के जद्दा में अमेरिका और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच 30 दिनों के शीश फायर को लेकर सहमति बनी थी। इसके बाद अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो का कहना है कि यह प्रस्ताव रूस को भेजा गया है जब रूस इस पर सहमति देगा तो इसे अमल में लाया जाएगा।

यूक्रेन और अमेरिका के बीच शीश फायर को लेकर सहमति सऊदी अरब में बनी थी। अमेरिका ने 30 दिनों के सीजफायर का यह प्लान रूस के पास भी भेजा है। सीजफायर के इस प्लान पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का रवैया काफी ढीला ढाला है जिसे देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप नाराज हो गए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को दो टूक चेतावनी दे डाली है। 

व्हाइट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है की सीजफायर पर रूस अपनी सहमति देगा। हमारे प्रतिनिधि रूस जा रहे हैं। इसके साथ ही पुतिन को 30 दोनों का वह सीजफायर एग्रीमेंट भी भेजा है जो यूक्रेन के साथ अमेरिका ने किया था। 

डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को चेतावनी दी है कि अगर रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अपनी जंग को जारी रखा तो इसके काफी सख्त परिणाम आने वाले दिनों में उसे झेलने पड़ सकते हैं। रूस को इस युद्ध में आगे बढ़ने पर आर्थिक खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। अमेरिका ने सीधे चेतावनी दी है कि अगर रूस ने युद्ध में खुद को पीछे नहीं किया तो उसे पर नकारात्मक वित्तीय प्रभाव पड़ेंगे जो देश के लिए घातक होगा।

अमेरिका के इस प्रस्ताव के बाद रूस का बयान भी सामने आया है। इस प्रस्ताव के मिलने पर रूस का कहना है कि इस प्रस्ताव पर अभी विचार किया जा रहा है। क्रेमलिन प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव का कहना है कि इस प्रस्ताव पर चर्चा सबसे पहले अमेरिका में की जाएगी। प्रस्ताव में जमीन हवा और जल हर तरफ से युद्ध को रोकने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है की सऊदी अरब के जद्दा में अमेरिका और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच 30 दिनों के शीश फायर को लेकर सहमति बनी थी। इसके बाद अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो का कहना है कि यह प्रस्ताव रूस को भेजा गया है जब रूस इस पर सहमति देगा तो इसे अमल में लाया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़