फिर से सीमा पर बढ़ेगी टेंशन, LAC के पास ड्रैगन ने चल दी नई चाल, क्या हैं चीन के इरादे?

LAC
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 6 2023 4:36PM

चीन भारत के साथ विवादित सीमा पर दो तिब्बती कस्बों को शहर का दर्जा देने पर काम कर रहा है। चीन के इस कदम से भारत के साथ उसके रिश्ते में और भी तल्खी आ सकती है।

चीन की विस्तारवादी नीति पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात है। भारत कई सालों से चीन से परेशान है। ड्रैगन की साजिशों की एक लंबी चौड़ी फेहरिस्त हर दो चार दिन पर नजर आ जाती है। गलवान झड़प के बाद से ही दोनों देशों के  बीच के संबंध लगातार तनावपूर्ण ही रहे हैं। भारत और चीन के बीच हालात अब पहले जैसे नहीं रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: ताइवानी राष्ट्रपति से मिले अमरीकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर, बौखलाए चीन ने दे डाली प्रभावी कदम उठाने की धमकी

चीन भारत के साथ विवादित सीमा पर दो तिब्बती कस्बों को शहर का दर्जा देने पर काम कर रहा है। चीन के इस कदम से भारत के साथ उसके रिश्ते में और भी तल्खी आ सकती है। चीन की तरफ से ये घोषणा ऐसे समय पर की गई है जब कुछ दिनों पहले ही बीजिंग ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश पर फिर से अपने दावे पर जोर देने के मकसद से चीनी, तिब्बती, पिनयिन अक्षरों में नामों की तीसरी लिस्ट जारी की है। चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश के लिए 11 जगहों के मानकीकृत नाम जारी किए हैं।

इसे भी पढ़ें: India Wins UNSC Seat: चीन और दक्षिण कोरिया मुंह ताकते रह गए, भारत ने धमक के साथ संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग में बनाई जगह

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलएसी के पूर्वी हिस्से के पास दो कस्बो मिलिन और  कोहना को शहरों का दर्जा दिया जाएगा। इसके बाद इनका प्रशासन क्षेत्रीय सरकार के अंतर्गत आ जाएगा। दोनों क्षेत्रों की आबादी 25 हजार से कम है। मिलिन को मेनलिंग के नाम से भी जाना जाता है। ये इलाका चीन के लिए एक अहम सीमावर्ती शहर और यातायात का मुख्य केंद्र है। 180 किलोमीटर तक ये भारतीय सीमा के साथ लगा हुआ है। वहीं कुओन की दक्षिण पश्चिम सीमा भूटान से मिलती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़