कोविड के नए सब वेरिएंट की वजह से चीन में फिर लग सकता है लॉकडाउन, मार्केट 9% गिरा, कर्ज का बोझ कंपनियों के लिए पैदा कर रहा मुश्किलें

China
creative common
अभिनय आकाश । Jul 13 2022 2:03PM

चीन के शहर वूगांग में महज एक मामला आने के बाद सख्त कदम उठाये गए है। भविष्य के लिए बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए चीन का शेयर बाजार भी डरा हुआ है। जिसकी वजह से 28 जून के बाद से हैंग सेंग चीन इंटरप्राइजेज इंडेक्स 9 फीसदी गिर चुका है।

चीन में कोविड का एक नया सब वेरिएंट बड़े पैमाने पर अपना पांव पसारने लगा है। हालात ऐसे हैं कि एक बार फिर से चीन में लॉकडाउन लग सकता है। चीन की कोरोना वायरस पर नो टॉलरेंस वायरस स्ट्रेटेजी का पालन करते हुए सिर्फ एक कोरोना का मामला आने पर एक छोटे शहर के हजारों लोगों को लॉकडाउन में धकेल दिया। चीन के शहर वूगांग में महज एक मामला आने के बाद सख्त कदम उठाये गए है। भविष्य के लिए बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए चीन का शेयर बाजार भी डरा हुआ है। जिसकी वजह से 28 जून के बाद से हैंग सेंग चीन इंटरप्राइजेज इंडेक्स 9 फीसदी गिर चुका है। 

इसे भी पढ़ें: अल्लाह का बहाना बनाने वाले नहीं दे रहे सही तर्क: जनसंख्या विस्फोट पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी

स्टील, ऑटो और कंप्यूटर का उत्पादक अनहुई प्रांत बुरी तरह प्रभावित है। हालांकि रोज के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। पिछले एख हप्ते में 292 के आंकड़े से गिरकर 39 पर आ पहुंची है। लेकिन पड़ोस के जियांगसू और शेडोंग प्रांतों में भी मामले बढ़े हैं। बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ऐसा कम ही लग रहा है कि चीन अपने प्रावधानों में कोई ढील बरतने के मूड में है। 

इसे भी पढ़ें: दुनिया में दादागिरी दिखा रहे चीन के खिलाफ बड़ी पहल, 14 जुलाई को होगी 'आई2यू2' की वर्चुअल बैठक, लीड रोल में है भारत

जिसके बाद से आशंका जताई जा रही है कि चीन में कोविड के नए सब वेरिएंट की वजह से फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है। ऐसा होने पर फैक्ट्रियों में उत्पादन ठप्प हो जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में कोरोना के सब-वेरिएंट का डर व्याप्त है। लोग खर्च नहीं कर पाएंगे। वैसे ही कर्ज का बोझ चीनी कंपनियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़