पूर्वी इंडोनेशिया में 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके, सुनामी की संभावना नहीं
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार स्थानीय समय के हिसाब से सुबह आठ बजकर 46 मिनट पर मालुकु प्रांत के अम्बोन से 37 किलोमीटर दूर 29 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया।
जकार्ता। पूर्वी इंडोनेशिया के मालुकु द्वीप में बृहस्पतिवार को 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिका के भूकंप वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी। हालांकि यहां भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
Prelim M6.5 Earthquake Seram, Indonesia Sep-25 23:46 UTC, updates https://t.co/pXzGwmMKOx
— USGS Big Quakes (@USGSBigQuakes) September 26, 2019
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार स्थानीय समय के हिसाब से सुबह आठ बजकर 46 मिनट पर मालुकु प्रांत के अम्बोन से 37 किलोमीटर दूर 29 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया। इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। इस द्वीप समूह पर पहले भी कई बार खतरनाक भूकंप आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: आईएस को पैसा देने वाली घरेलू सहायकों को सिंगापुर ने हिरासत में लिया
एएफपी के एक संवाददाता ने एम्बोन में बताया कि मैं अपने परिवार के साथ सो रहा था तभी घर हिलने लगा। उन्होंने कहा कि भूकंप वाकई बेहद शक्तिशाली था। हम अपने घरों से बाहर निकले और देखा तो हमारे पड़ोसी भी बाहर निकल रहे थे। सभी घबराए हुए थे। सुलावेसी के पालू में पिछले साल 7.5 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी से 4,300 लोगों की मौत हो गई थी या लापता हो गए थे।
अन्य न्यूज़