Pakistan में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आठ आतंकवादी ढेर

Eight terrorists killed
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

अफगानिस्तान की सीमा के पास एक आतंकवादी ठिकाने को निशाना बनाया, जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मुठभेड़ में आठ आतंकवादी ढेर हो गए।

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बुधवार रात अफगानिस्तान की सीमा के पास एक आतंकवादी ठिकाने को निशाना बनाया, जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मुठभेड़ में आठ आतंकवादी ढेर हो गए। वहीं, दो बच्चे भी मारे गए और दो सैनिक घायल हुए हैं। बयान में स्पष्ट नहीं किया गया है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत दक्षिण वजीरिस्तान जिले में आतंकवादी ठिकाने पर कार्रवाई के दौरान किसकी गोली लगने से बच्चों की मौत हुई।

इसे भी पढ़ें: South Korea-Japan वार्ता से पहले उत्तर कोरिया ने मिसाइल प्रक्षेपण किया

पाकिस्तानी सेना ने यह भी नहीं बताया है कि जिन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, वे किस संगठन से नाता रखते थे। दक्षिण वजीरिस्तान कुछ साल पहले तक पाकिस्तानी तालिबान और अन्य आतंकवादी संगठनों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह हुआ करता था। बाद में पाकिस्तानी सेना ने क्षेत्र से आतंकवादियों के सफाए का दावा किया। हालांकि, वहां अक्सर आतंकवादी हमले होते रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़