अल सल्वाडोर का सैन्य विमान प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

El Salvador military plane crashes in Pacific Ocean, two dead

अल सल्वाडोर का एक सैन्य विमान बृहस्पतिवार को प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में देश के रक्षा मंत्री के बेटे समेत दो तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। सशस्त्र बलों ने बताया कि विमान में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए है और तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी है।

सैन सल्वाडोर (अल सल्वाडोर)। अल सल्वाडोर का एक सैन्य विमान बृहस्पतिवार को प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में देश के रक्षा मंत्री के बेटे समेत दो तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। सशस्त्र बलों ने बताया कि विमान में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए है और तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी है। जिन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनमें चालक दल का एक सदस्य और रक्षा मंत्री फ्रांसिस रेने मेरिनो मोनरॉय के पुत्र गेरार्डो मेरिनो शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: मथुरा पर भाजपा का दावा झूठा, केवल चुनाव में वोट बटोरना चाह रही है पार्टी : हिन्दू महासभा

सशस्त्र बलों ने यह नहीं बताया कि गेरार्डो मेरिनो विमान में सवार क्यों थे। उन्होंने केवल इतना बताया कि विमान ‘‘तटीय इलाके में एक मिशन पर गया था’’, तभी वह हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना तट से लगभग तीन समुद्री मील की दूरी पर हुई और खोज के प्रयास में मदद के लिए नावों और विमानों को भेजा गया। राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने रक्षा मंत्री के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़