एलन मस्क ने ट्विटर इंडिया के 90 फीसदी कर्मचारियों को निकाला, अब कहा- App इंडिया में करता है बहुत स्लो काम

Elon Musk
Creative Common
अभिनय आकाश । Nov 16 2022 3:24PM

अरबपति एलन मस्क के ट्विटर की कमान संभालते हुए वे बचे हुए कर्मचारियों के साथ दिन-रात काम कर रहे हैं। मस्क का मानना ​​है कि भारत और इंडोनेशिया समेत कई देशों में ट्विटर ऐप काफी स्लो है।

टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है तब से वो लगातार अपने नये-नये फैसले के जरिये सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी ट्विटर के टॉप ऑफिसिशल्स को निकालने तो कभी ब्लू टिक पेड सर्विस जैसे फैसले ने इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को लाइमलाइट में ला दिया है। अरबपति एलन मस्क के ट्विटर की कमान संभालते हुए वे बचे हुए कर्मचारियों के साथ दिन-रात काम कर रहे हैं। मस्क का मानना ​​है कि भारत और इंडोनेशिया समेत कई देशों में ट्विटर ऐप काफी स्लो है। ट्विटर बॉस इस मुद्दे को जल्द ठीक करना चाहते हैं। बड़े पैमाने पर छंटनी के दौरान मस्क ने ट्विटर इंडिया के लगभग 90 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। 

इसे भी पढ़ें: जल्द PAK का असली चेहरा आएगा सामने, अदनान सामी बोले- कई लोगों को झकझोर देगा ये सच

इस हफ्ते की शुरुआत में मस्क ने दूसरों की तुलना में कुछ क्षेत्रों में ट्विटर ऐप के "स्लो" होने के लिए उपयोगकर्ताओं से माफी मांगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि "मैं कई देशों में ट्विटर के सुपर स्लो होने के लिए माफी मांगना चाहता हूं। ऐप केवल होम टाइमलाइन प्रस्तुत करने के लिए> 1000 खराब बैच वाले आरपीसी कर रहा है! मस्क ने कहा कि वह और उनकी टीम प्लेटफॉर्म को गति देने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन ट्विटर के कुछ कर्मचारियों का मानना है कि मस्क का आकलन गलत है। ऐसा लगता है कि अरबपति आलोचना या सुझाव लेने के मूड में नहीं है और ट्विटर पर मस्क के खिलाफ जाने वाले इंजीनियरों को निकाल दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: Elon Musk के 'ट्विटर ब्लू' के कारण इन्सुलिन बनाने वाली कंपनी को हुआ नुकसान, माफी भी मांगनी पड़ी

अब, मस्क के अनुसार ट्विटर ऐप भारत सहित कुछ क्षेत्रों में उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर रहा है जैसा उसे करना चाहिए। उन्होंने कहा, "ट्विटर अमेरिका में लगभग 2 सेकेंड में रिफ्रेश हो जाता है जबकि भारत में यह करीब 10 से 20 सेकेंड में होता है।" मस्क ने यह भी कहा कि दुनिया के कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां ट्विटर को रिफ्रेश होने में 30 सेकेंड लगते हैं। वास्तव में ट्रांसफर किया गया उपयोगी डेटा कम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़