ब्रेक्जिट के बाद की बातचीत में ईयू, ब्रिटेन में अब भी गतिरोध

uk brexit

ईयू के मुख्य वार्ताकार मिशेल बर्नियन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘इस सप्ताह कोई अहम प्रगति नहीं हुई।ब्रिटेन ने 31 जनवरी को ईयू के राजनीतिक संस्थानों को छोड़ दिया था लेकिन इस साल के अंत तक ईयू के कर मुक्त एकल बाजार और सीमाशुल्क संघ का सदस्य बना हुआ है। यह तथाकथित परिवर्तन अवधि दो साल और बढ़ाई जा सकती है।

ब्रसेल्स। ब्रेक्जिट परिवर्तन अवधि के संभावित विस्तार की समयसीमा नजदीक आने के बीच यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के में भविष्य के व्यापार को लेकर बातचीत का चौथा दौर शुक्रवार को बेनतीजा समाप्त हो गया। वार्ताकारों के दो दलों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस से चार दिन की बातचीत के बाद दोनों पक्षों में कई विषयों को लेकर गतिरोध बना रहा जिनमें व्यापार के लिए नियमन का मुद्दा शामिल है। मत्स्यपालन पर भी उनके रुख भिन्न हैं जहां ब्रिटिश जलक्षेत्र में लंबे समय तक आने की अनुमति देने की ईयू की मांग का ब्रिटेन विरोध कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय मूल के ब्रिटिश मंत्री आलोक शर्मा कोरोना की जांच में निगेटिव पाए गए

ईयू के मुख्य वार्ताकार मिशेल बर्नियन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस सप्ताह कोई अहम प्रगति नहीं हुई।’’ ब्रिटेन ने 31 जनवरी को ईयू के राजनीतिक संस्थानों को छोड़ दिया था लेकिन इस साल के अंत तक ईयू के कर मुक्त एकल बाजार और सीमाशुल्क संघ का सदस्य बना हुआ है। यह तथाकथित परिवर्तन अवधि दो साल और बढ़ाई जा सकती है ताकि संतोषजनक समझौते पर पहुंचा जा सके। इसके लिए एक जुलाई तक अनुरोध करना होगा। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कई बार कहा है कि वह प्रक्रिया लंबित करने के लिए नहीं कहेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़