मध्य सीरिया में एयरबेस पर विस्फोट, 31 सुरक्षाकर्मियों की मौत

explosion-at-airbase-in-central-syria-31-security-personnel-killed
[email protected] । Aug 4 2019 2:57PM

मध्य सीरिया में शनिवार को एक सैन्य हवाई अड्डे पर युद्धक सामग्री में विस्फोट होने से सरकार और गठबंधन सेना के 31 लोगों की मौत हो गयी। ब्रिटेन स्थित संगठन सीरियन ऑब्जरवेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि होम्स प्रांत के शायरात एयरबेस पर यह विस्फोट कैसे हुआ, इस बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है।

बेरूत। मध्य सीरिया में शनिवार को एक सैन्य हवाई अड्डे पर युद्धक सामग्री में विस्फोट होने से सरकार और गठबंधन सेना के 31 लोगों की मौत हो गयी। ब्रिटेन स्थित संगठन सीरियन ऑब्जरवेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि होम्स प्रांत के शायरात एयरबेस पर यह विस्फोट कैसे हुआ, इस बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: दुनिया भर में हुए संघर्षों में रिकॉर्ड 12,000 बच्चे हताहत हुए: संयुक्त राष्ट्र

हालांकि, सरकारी सना एजेंसी ने कहा है कि पुराने गोला-बारूद की ढुलाई के दौरान तकनीकी गड़बड़ी से कुछ लोगों की मौत हुई। देश के मध्य में स्थित शायरात एयरबेस प्रशासन का सबसे महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाना है। संगठन के मुताबिक सीरिया के गृह युद्ध में प्रशासन का साथ देने वाले ईरानी सुरक्षा बलों का यहां पर ठिकाना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़