Explosion US Military Explosives Plant | अमेरिका में विस्फोटक प्लांट में महाविस्फोट, 19 लोग हुए लापता, 24 KM दूर तक महसूस हुए झटके

Explosion US Military Explosives Plant
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Oct 11 2025 9:01AM

अमेरिका के टेनेसी में एक विस्फोटक संयंत्र में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी मौत की आशंका है। यह घटना शुक्रवार सुबह हुई जिसमें सेना को विस्फोटक आपूर्ति करने वाली Accurate Energetic Systems कंपनी प्रभावित हुई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसका मलबा आधा मील तक फैला और झटके 15 मील दूर तक महसूस किए गए।

अमेरिका में टेनेसी के एक ग्रामीण क्षेत्र में विस्फोटकों के एक संयंत्र में शुक्रवार को विस्फोट होने के बाद से कम से कम 19 लोग लापता हैं जिनके मारे जाने की आशंका है। टेनेसी में गोला-बारूद संयंत्र में हुए विस्फोट के सटीक कारण के बारे में अभी भी सवाल बने हुए हैं, क्योंकि 19 लोग अभी भी लापता हैं और कम से कम चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: LG Electronics इंडिया का IPO: 20 साल का सबसे अधिक सब्सक्राइब्ड अरब-डॉलर का IPO

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को टेनेसी के एक विस्फोटक कारखाने में हुए भीषण विस्फोट में एक इमारत ध्वस्त हो गई, जिसमें अठारह लोग मारे गए या लापता हैं। यह "बड़े पैमाने पर विस्फोट" इतना ज़बरदस्त था कि मीलों दूर तक के घर हिल गए। सैन्य और विध्वंस विस्फोटक बनाने वाली कंपनी एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स में तड़के हुए विस्फोट से एक बड़े इलाके में जला हुआ मलबा और क्षतिग्रस्त वाहन बिखर गए। विस्फोट का असर 15 मील दूर तक महसूस किया गया और मलबा आधे वर्ग मील से ज़्यादा दूर तक बिखर गया।

इसे भी पढ़ें: भारतीय वायु सेना का 93वां वार्षिक उत्सव: 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ा मेन्यू कार्ड हुआ वायरल

हम्फ्रेज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने सेना के लिए विस्फोटकों की आपूर्ति और शोध करने वाली कंपनी ‘एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स’ में हुए विस्फोट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह बेहद भयावह और दिल दहला देने वाला दृश्य है। डेविस ने कहा कि वह इस त्रासदी से प्रभावित तीन परिवारों को जानते हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग मारे गए

हालांकि उन्होंने मृतक संख्या नहीं बताई। उन्होंने 19 लापता लोगों को ‘‘आत्मा’’ कहकर संबोधित किया। उन्होंने बताया कि विस्फोट सुबह लगभग पौने आठ बजे हुआ। फुटेज में पहाड़ी स्थान पर स्थित कंपनी परिसर सुलगता दिख रहा था। उन्होंने बताया कि मलबा कम से कम आधा मील के क्षेत्र में बिखरा हुआ था और 15 मील (24.1 किलोमीटर) से भी अधिक दूर तक लोगों ने विस्फोट के झटके महसूस किया।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, वह नैशविले से लगभग 60 मील (97 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में बक्सनॉर्ट क्षेत्र में विस्फोटक और गोला-बारूद का प्रसंस्करण करती है। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि इस कारखाने में कितने लोग काम करते थे या विस्फोट के समय कितने लोग वहां मौजूद थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़