सीमित संपादन के साथ JFK फाइलों को जारी करने की मंजूरी: FBI

FBI to release all of its JFK assassination files
[email protected] । Oct 31 2017 11:12AM

एफबीआई ने कहा है कि अब तक उसके अधिकार में रहीं जॉन एफ केनेडी की हत्या से जुड़े मामले की फाइलों को सीमित संपादन के साथ जारी करने की मंजूरी है।

वॉशिंगटन। एफबीआई ने कहा है कि अब तक उसके अधिकार में रहीं जॉन एफ केनेडी की हत्या से जुड़े मामले की फाइलों को सीमित संपादन के साथ जारी करने की मंजूरी है। संपादन उन लोगों की पहचान छिपाने के लिए जरूरी है जिन्होंने इस मामले की जांच में जांचकर्ताओं की मदद की थी।

कानून के मुताबिक हत्या से संबंधित सभी सरकारी दस्तावेजों को बृहस्पतिवार को जारी किया जाना था, लेकिन इसके ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके पास सीआईए, एफबीआई और अन्य एजेंसियों के उन अनुरोधों को स्वीकार करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है जिनका कहना है कि कुछ दस्तावेजों को अब भी गुप्त रखा जाना चाहिए जो राष्ट्रीय सुरक्षा और कुछ लोगों की पहचान की रक्षा करने के लिए आवश्यक है।

उसी रात राष्ट्रीय अभिलेखागार ने दस्तावेजों को ऑनलाइन डाल दिया था। आगामी हफ्तों में उसकी योजना बाकी के सभी रिकॉर्ड को जारी करने की है। एफबीआई की प्रवक्ता सुसेन मेकी ने कहा, ''सीमित संपादन उन लोगों से संबंधित है जिन्होंने जांच के दौरान सूचनाएं उपलब्ध कराईं। उनकी पहचान सार्वजनिक हो जाने पर उनकी जान जोखिम में पड़ सकती है।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़