कोरोना वायरस का डर, डोनाल्ड ट्रम्प ने रैलियों से बनाई दूरी

fear-of-corona-virus-donald-trump-distances-himself-from-rallies
[email protected] । Mar 13 2020 10:37AM

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी रैलियों को स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस के कारण ही इस हफ्ते की शुरुआत में राष्ट्रपति उम्मीदवार की दौड़ में डेमोक्रेट के दो संभावित दावेदारों जो बाइडेन और बर्नी सैंडर्स ने भी अपनी रैलियों को रद्द कर दिया था।

न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बृहस्पतिवार को अपनी रैलियों को अस्थायी तौर पर स्थगित करने का निर्णय लिया है। 

रैलियां लंबे समय से ट्रम्प का ताकतवर राजनीतिक हथियार रही हैं, ये उम्मीदवार का उत्साह बढ़ाने के साथ ही उसे अपने विरोधियों पर हमला करने के लिए एक मजबूत मंच भी प्रदान करती हैं। साथ ही उनकी टीम को मतदाताओं की जानकारियां जुटाने में भी सहायक साबित होती हैं। वहीं, कोरोना वायरस के कारण स्कूल बंद होने और पेशेवर खेल प्रतियोगिताओं को रोके जाने के साथ ही वर्ष 2020 का राष्ट्रपति चुनाव अभियान भी प्रभावित हुआ है।

इसे भी पढ़ें: इराक के सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमले में अमेरिका, ब्रिटेन के सैनिकों की मौत

कोरोना वायरस के कारण ही इस हफ्ते की शुरुआत में राष्ट्रपति उम्मीदवार की दौड़ में डेमोक्रेट के दो संभावित दावेदारों जो बाइडेन और बर्नी सैंडर्स ने भी अपनी रैलियों को रद्द कर दिया था।ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में कहा,  इनमें से तीन (रैलियां) नेवाडा में की जानी थीं जबकि चार-पांच के बारे में हम विचार कर रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति के अभियान ने सभी रैलियों, आयोजनों और धन जुटाने के कार्यक्रमों को कम से कम अगले हफ्ते तक के लिए स्थगित कर दिया है।

इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय

All the updates here:

अन्य न्यूज़