IndiGo Flights Cancellation: उड़ानें रद्द होने के बीच DGCA ने फ्लाइट क्रू के लिए बनाए गए Weekly Rest Norms वापस लिए

Indigo Flights Cancellation
ANI
Neha Mehta । Dec 5 2025 1:48PM

नए FDTL मानकों में पायलटों के लिए साप्ताहिक विश्राम, रात में सीमित लैंडिंग और लगातार नाइट शिफ्ट से जुड़े कड़े प्रावधान शामिल किए गए थे। एयरलाइनों ने इन नियमों के दूसरे फेज़ को लागू करने में कठिनाई जताई थी। उभरते संकट को देखते हुए DGCA ने अब उस विशेष निर्देश को वापस ले लिया है

डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) द्वारा पिछले महीने जारी किए गए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों के दूसरे चरण के लागू होने में आई दिक्कतों के कारण बीते चार दिनों से इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द हो रही हैं। इन रद्द उड़ानों की वजह से यात्रियों को कई घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे रहना पड़ा, जिससे व्यापक अव्यवस्था पैदा हो गई।

इसे भी पढ़ें: IndiGo ने आज की सारी उड़ानें रद्द कीं, हजारों यात्री फंसे, Civil Aviation Minister ने Airline को लगाई फटकार

नए FDTL मानकों में पायलटों के लिए साप्ताहिक विश्राम, रात में सीमित लैंडिंग और लगातार नाइट शिफ्ट से जुड़े कड़े प्रावधान शामिल किए गए थे। एयरलाइनों ने इन नियमों के दूसरे फेज़ को लागू करने में कठिनाई जताई थी। उभरते संकट को देखते हुए DGCA ने अब उस विशेष निर्देश को वापस ले लिया है जिसमें कहा गया था कि “साप्ताहिक विश्राम के स्थान पर कोई अवकाश प्रतिस्थापित नहीं किया जाएगा।”

 

इसे भी पढ़ें: 500 से ज़्यादा उड़ानें रद्द, प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार को घेरा: अगर यात्रियों का ध्यान नहीं तो मंत्रालय बंद करें

DGCA ने अपने बयान में कहा: “चल रही परिचालन बाधाओं और विभिन्न एयरलाइनों से मिली प्रस्तुतियों को ध्यान में रखते हुए, संचालन की निरंतरता और स्थिरता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित प्रावधान की समीक्षा आवश्यक समझी गई है।” फिलहाल इंडिगो स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुटा है, लेकिन यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति अनिवार्य रूप से जांच लें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़