United States में संघीय एजेंटों ने पांच साल के लड़के को हिरासत में लिया

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons

स्टेनविक ने सवाल उठाया, ‘‘पांच साल के एक बच्चे को क्यों हिरासत में लेना? क्या उसे हिंसक अपराधी माना जा सकता है?’’ परिवार के वकील ने कहा कि वे कानूनी और नैतिक दबाव के ज़रिये रिहाई के विकल्प तलाश रहे हैं।

अमेरिका के मिनेसोटा में संघीय एजेंट स्कूल से घर लौट रहे पांच साल के एक बच्चे को उसके पिता के साथ सं टेक्सास के एक हिरासत केंद्र में ले गए। स्कूल के अधिकारियों और पीड़ित परिवार के वकील ने यह जानकारी दी।

अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने कहा कि उनका लक्ष्य बच्चा नहीं था, बल्कि पिता एड्रियन अलेक्ज़ेंडर कोनेहो एरियस थे, जो कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में हैं। वह मिनियापोलिस उपनगर से चौथा छात्र है, जिसे हाल के हफ्तों में आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में लिया है।

‘कोलंबिया हाइट्स पब्लिक स्कूल्स’ की अधीक्षक जेना स्टेनविक ने बताया कि मंगलवार दोपहर संघीय एजेंटों ने लियाम कोनेजो रामोस नामक बच्चे को उसके घर के रास्ते से एक कार से हिरासत में लिया।

अधिकारियों ने बच्चे से उसके घर का दरवाज़ा खटखटाने को कहा ताकि अंदर और लोग हैं या नहीं पता चल सके। स्टेनविक के मुताबिक, ‘‘असल में पांच साल के एक बच्चे का इस्तेमाल किया गया।’’ उसके पिता ने अंदर मौजूद बच्चे की मां से दरवाजा न खोलने को कहा।

स्कूल अधिकारियों का कहना है कि एजेंट बच्चे को घर में रहने वाले किसी अन्य वयस्क या किसी अन्य अधिकारी के साथ छोड़ने को तैयार नहीं थे। हालांकि गृह सुरक्षा विभाग की प्रवक्ता ट्रिशिया मैकलॉफलिन ने कहा कि पिता ने बच्चे को अपने साथ रखने का अनुरोध किया था और दोनों टेक्सास के डिली स्थित आव्रजन हिरासत केंद्र में साथ हैं।

स्टेनविक ने कहा कि यह परिवार 2024 में अमेरिका आया था और उनका शरण लेने संबंधी मामला लंबित है। उन्हें देश छोड़ने का आदेश नहीं दिया गया था। स्टेनविक ने सवाल उठाया, ‘‘पांच साल के एक बच्चे को क्यों हिरासत में लेना? क्या उसे हिंसक अपराधी माना जा सकता है?’’ परिवार के वकील ने कहा कि वे कानूनी और नैतिक दबाव के ज़रिये रिहाई के विकल्प तलाश रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़