अमेरिका की अदालत में महिला जज सुना रही थी फैसला, अचानक ऊपर कूद पड़ा युवक, लात-घूंसों से किया हमला

American court
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 4 2024 5:53PM

अदालत कक्ष का वीडियो 3 जनवरी को रिकॉर्ड किया गया, जिसमें रेड्डेन बचाव पक्ष की मेज और जज की बेंच पर छलांग लगा देते हैं। हालाँकि जज होल्थस को मामूली चोटें आईं, लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

अमेरिका की अदालत में जज जब फैसला सुना रही थी तब एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। अमेरिका की नवाडा कोर्ट में लास वेगास निवासी डियोब्रा रेड्डेन की एक मामले में पेशी थी। मामले में जज मैरी के होल्थस ने रेड्डन को दोषी पाया और सजा सुनाने लगीं। इस बीच रेड्डन ने अचानक महिला जज के ऊपर हमला शुरू कर दिया। अदालत कक्ष का वीडियो 3 जनवरी को रिकॉर्ड किया गया, जिसमें रेड्डेन बचाव पक्ष की मेज और जज की बेंच पर छलांग लगा देते हैं। हालाँकि जज होल्थस को मामूली चोटें आईं, लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। 

इसे भी पढ़ें: बलूचिस्तान के प्रदर्शन को RAW कर रही है फंडिंग? पाक के अंतरिम PM काकर के आरोपों को लेकर प्रभासाक्षी के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

हमले से ठीक पहले रेड्डन के वकील ने उन्हें जेल न भेजने की मांग की थी। लेकिन जज ने इस मांग को खारिज कर दिया और फिर रेड्डन ने हमला कर दिया।  हस्तक्षेप करने वाले एक कोर्ट रूम मार्शल के सिर पर चोट आई और कंधा में भी चोट लगी।  जिससे अस्पताल में इलाज की आवश्यकता पड़ी। यह हमला क्षेत्रीय न्याय केंद्र पर सुबह करीब 11 बजे हुआ। 

इसे भी पढ़ें: Best Tourist Spots in the Philippines: द्वीपों की गहराई में यदि खोना है तो फिलीपींस में छुट्टियां जरूर बिताने जाना चाहिए

फॉक्स 5 को जारी अपने बयान में जज ने हमले के दौरान आरोपी को कंट्रोल करने वाले सभी लोगों के वीरता की सराहना की। महिला जज ने कहा कि अदालत एक सुरक्षित कोर्ट हाउस और कोर्ट रूम के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने सभी प्रोटोकॉल की समीक्षा कर रहे हैं। न्यायपालिका, जनता और हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक हो वो करें।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़