अमेजन के जंगलों में लगी आग ‘घोर आपातकाल’, जी7 एजेंडा में किया जाए शामिल

fire-in-the-amazon-jungles-should-be-included-in-g7-agenda
[email protected] । Aug 23 2019 5:50PM

अमेजन वर्षावनों में लगी आग ‘‘घोर आपातकाल” साबित हो सकती है और इस सप्ताहांत में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन के लिए फ्रांस में जुटे विश्व नेताओं को इस पर चर्चा करनी चाहिए। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह बात कही।

बर्लिन। अमेजन वर्षावनों में लगी आग ‘‘घोर आपातकाल” साबित हो सकती है और इस सप्ताहांत में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन के लिए फ्रांस में जुटे विश्व नेताओं को इस पर चर्चा करनी चाहिए। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह बात कही।

इसे भी पढ़ें: Amazon के जंगल में लगी 6 साल की सबसे भयावह आग, हर जगह छाया अंधेरा

स्टीफन सीबर्ट ने बर्लिन में संवाददाताओं से कहा कि अमेजन क्षेत्र में आग जिस पैमाने पर फैली है वह चौंकाने वाला है और यह न सिर्फ ब्राजील तथा अन्य प्रभावित देशों के लिए भयावह है बल्कि पूरे विश्व के लिए है। उन्होंने कहा कि चांसलर इस बात पर सहमत हैं कि जब जी7 देश इस सप्ताहांत में साथ आएंगे तो अमेजन वर्षावन की इस घोर समस्या को एजेंडा में शामिल किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़