मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा जब्त तोहफों की कीमत बढ़ाकर बताई गई

Former Malaysian Prime Minister said the price of seized gifts was increased
[email protected] । Jun 28 2018 6:34PM

धन शोधन से जुड़े मामलों में जांच का सामना कर रहे मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने कहा कि उनसे जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा जब्त किये गए गहनों और दूसरे कीमती सामानों की कीमत को काफी बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया।

कुआलालंपुर। धन शोधन से जुड़े मामलों में जांच का सामना कर रहे मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने कहा कि उनसे जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा जब्त किये गए गहनों और दूसरे कीमती सामानों की कीमत को काफी बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया।

पुलिस ने कल कहा कि नकदी , गहनों , घड़ियों और हैंड बैगों की कुल अनुमानित कीमत कम से कम 27.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर से कम नहीं है। पिछले महीने हुई इस जब्ती को मलेशिया के इतिहास में सबसे बड़ी जब्ती बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि जब्त किये गए सामान में 12 हजार गहने , 567 हैंडबैग , 423 घड़ियां और 234 धूप के चश्मे हैं। गहनों में 2,200 अंगूठियां , 1,400 हार , 2,100 कंगन , 2,800 झुमके , 1,600 ब्रोच और 14 तियारा शामिल हैं। नजीब ने आज कहा कि मौजूदा कीमत के आधार पर दाम लगाना अवास्तविक है क्योंकि ये तोह्फे उन्हें दशकों में मिले हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़