पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जफरुल्लाह जमाली का निधन, 76 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

जफरुल्लाह जमाली

पाक के पूर्व प्रधानमंत्री जफरुल्लाह जमाली का निधन हो गया।कुछ दिनों पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद जमाली को आर्म्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट डिजीज में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री मीर जफरुल्लाह खान जमाली का बुधवार को रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। वह 76 वर्ष के थे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के नए रक्षा मंत्री के चयन को लेकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन पर बढ़ा दबाव

कुछ दिनों पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद जमाली को आर्म्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट डिजीज में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था।उनकी रिश्तेदार और नेता सना जमाली ने मीडिया को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का बुधवार शाम को निधन हो गया। जमाली ने नवंबर 2002 से जून 2004 तक प्रधानमंत्री के रूप में काम किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़