अफगानिस्तान के एक होटल में तालिबान हमला, चार अफगान सैनिकों की मौत

four-afghan-security-personnel-killed-as-taliban-attacks-hotel-compound

अफगानिस्तान के एक होटल में तालिबानी चरमपंथियों के हमले में शनिवार को चार अफगान सैनिकों की मौत हो गई। देश में युद्ध खत्म करने के अमेरिका नीत प्रयासों के बावजूद पूरे अफगानिस्तान में हिंसा जारी है।

हेरात (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के एक होटल में तालिबानी चरमपंथियों के हमले में शनिवार को चार अफगान सैनिकों की मौत हो गई। देश में युद्ध खत्म करने के अमेरिका नीत प्रयासों के बावजूद पूरे अफगानिस्तान में हिंसा जारी है। यह हमला पश्चिमी अफगानिस्तान के बादगिस प्रांत की राजधानी कला-ए-नौ में स्थित एक होटल में हुआ जब हमलावरों ने वाणिज्यिक इलाके को निशाना बनाया जहां यह होटल और कई अन्य दुकानें स्थित हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने पारगमन संधि पर फिर शुरू की बातचीत

बादगिस के गवर्नर अब्दुल गफूर मलिकजई ने कहा कि हमारे पास खुफिया जानकारी थी कि आत्मघाती हमलावर कला-ए-नौ पर हमले की साजिश रच रहे हैं। “हमलावरों ने गवर्नर के कार्यालय और पुलिस मुख्यालय के पास एक इमारत पर कब्जा कर लिया।” रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तीन हमलावरों की मौत हो गई और दो और को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही बताया कि अफगान सुरक्षा बल के चार कर्मियों की मौत हो गई और आम नागरिकों समेत 20 अन्य घायल हो गए। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़