पाकिस्तान के सिंधु नदी में नाव के पलटने से हुई चार बच्चों की मौत

four-children-killed-in-pakistan-boat-capsize-in-indus-river

पुलिस के मुताबिक यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हरीपुर जिले के तरबेला इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई नौका तोरघर जिले के नाला अमाजई गांव से 80 लोगों को हरीपुर जिला ले जा रही थी।

पेशावर। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सिंधु नदी में क्षमता से अधिक भरी एक नाव के बुधवार को पलट जाने से कम से कम चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गए। तलाश दलों ने 15 लोगों को सुरक्षित निकाला और चार शव बरामद किए। ये सभी शव बच्चों के थे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ मामला दर्ज किया

पुलिस के मुताबिक यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हरीपुर जिले के तरबेला इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई नौका तोरघर जिले के नाला अमाजई गांव से 80 लोगों को हरीपुर जिला ले जा रही थी। क्षमता से अधिक भरी होने की वजह से यह बीच रास्ते में ही पलट गई। साथ ही उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़