नेपाल में मादक पदार्थ रखने के आरोप में चार भारतीय गिरफ्तार

drugs
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर हमला कर दिया और जवाबी कार्रवाई में वे घायल हो गए। दोनों को काठमांडू के नेशनल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

नेपाल में चार भारतीय नागरिकों को मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नेपाल पुलिस ने मंगलवार को काठमांडू के बाहरी इलाके में ग्रांडी अस्पताल के पास सुंधरा और तोखा से दो-दो भारतीय नागरिकों को 200 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक, तोखा से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के 40 वर्षीय शशिक आलम और बिहार के 22 वर्षीय मोहम्मद आलम के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर हमला कर दिया और जवाबी कार्रवाई में वे घायल हो गए। दोनों को काठमांडू के नेशनल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, बिहार के 20 वर्षीय सुमित कुमार और 25 वर्षीय चंदन जायसवाल को सुंधरा से गिरफ्तार किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़