अफगानिस्तान में विस्फोट में चुनाव उम्मीदवार समेत चार लोगों की मौत

four-people-including-election-candidate-die-in-afghan-blast
[email protected] । Oct 17 2018 6:30PM

अफगानिस्तान में इस महीने की 20 तारीख को होने वाले संसदीय चुनाव से पहले बुधवार को एक सोफे के नीचे रखे बम के धमाके में एक उम्मीदवार सहित चार लोगों की मौत हो गयी।

कंधार (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान में इस महीने की 20 तारीख को होने वाले संसदीय चुनाव से पहले बुधवार को एक सोफे के नीचे रखे बम के धमाके में एक उम्मीदवार सहित चार लोगों की मौत हो गयी। अफगानिस्तान में चुनाव से पहले बढ़ी हिंसा की कड़ी में यह ताजा घटना है। इस बम विस्फोट की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। संसदीय चुनावों के प्रचार के दौरान हमले में अबतक 10 उम्मीदवारों की मौत हो चुकी है।

प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता उमर झवाक ने बताया कि तालिबान की मजबूत पकड़ वाले हेलमंद प्रांत के दक्षिणी इलाके में अब्दुल जब्बार कहरमान अपने कार्यालय में समर्थकों के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान वहां एक बम विस्फोट हो गया। यह बम सोफे के नीचे रखा हुआ था। गृह मंत्री वैस अहमद बारमाक ने संवाददाताओं को बताया कि इस हमले में कहरमान समेत चार लोगों की मौत हो गयी। यह विस्फोट प्रांतीय राजधानी लशकरगाह में हुआ। उन्होंने बताया कि सात अन्य लोग घायल हो गए हैं और तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस हमले की निंदा की है । कहरमान लशकरगाह में इस महीने मारे जाने वाले दूसरे उम्मीदवार हैं । 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़