थाईलैंड में सिलसिलेवार धमाकों में चार लोगों की मौत

बैंकॉक। थाईलैंड में कुछ घंटों के भीतर हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में चार लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। जिन स्थानों पर ये विस्फोट हुए हैं उनमें से दो पर्यटक स्थल हैं और विदेशियों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। आज सुबह मशहूर क्लॉक टावर के पास स्थित हुआ हिन रिजॉर्ट में दो बम विस्फोट हुए। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के लेफ्टिनेंट कर्नल सैमोएर यूसुमरन ने बताया कि, ‘‘हम घटनास्थल का निरीक्षण कर ही रहे थे कि बम धमाके हो गए। जिन स्थानों पर बम धमाके हुए हैं, उनमे ज्यादा दूरी नहीं है।’’
यूसुमरन के मुताबिक गुरुवार रात लगभग 200 मीटर की दूरी पर दो और बम धमाके हुए। इस समय विदेशी पर्यटक स्थानीय शराबखाने से निकलकर अपने होटलों की ओर जा रहे थे। यूसुरमरन ने बताया कि शराबखाने के सामने खाना बेचने वाली एक महिला की मौत हो गई और कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों में अधिकतर विदेशी हैं। हुआ हिन एक मशहूर तटीय रिजॉर्ट है। यह थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से 145 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में स्थित है। इस शहर में मैरियट, हिल्टन और हयात समेत कई अंतरराष्ट्रीय होटल हैं।यहां क्लई कांगवन पैलेस भी है। थाईलैंड के राजा भूमिबोल अदुल्यादेज का यह महल समुद्र के किनारे बना है। यह महल बम विस्फोट के स्थल से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर है। सुरत थानी और त्रंग इलाके में हुए तीन विस्फोटों में दो और लोग मारे गए।
पतांग बीच में स्थित मशहूर रिजॉर्ट शहर फूकेत में भी विस्फोटों की खबर है। इसमें कई लोग घायल हुए हैं हालांकि किसी की मौत की खबर नहीं है। थाईलैंड में बीते 24 घंटे में आठ बम धमाके हुए हैं। हुआ हिन में किसी भारतीय के घायल होने की खबर नहीं है। ये विस्फोट ऐसे समय हुए हैं, जब देश महारानी सिरिकित का जन्मदिन मना रहा है। इसे यहां ‘मातृ दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। यह पहली बार है जब हुआ हिन और फुकेट जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों पर बम विस्फोट हुए हैं। विस्फोटों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि इन विस्फोटों का आपस में कोई संबंध है भी या नहीं। ये विस्फोट एरावन ब्रह्मा मंदिर में हुई बमबारी की पहली बरसी से कुछ ही दिन पहले हुए हैं। उस बमबारी में 20 लोग मारे गए थे। थाईलैंड की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है। थाईलैंड के जुंटा प्रमुख ने कहा है कि ये बमबारियां देश में अशांति पैदा करने की कोशिश है। जुंटा प्रमुख प्रयुत चान-ओ-चा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आखिर ये विस्फोट ऐसे समय पर क्यों हुए, जब हमारा देश स्थिरता, बेहतर अर्थव्यवस्था और पर्यटन की ओर बढ़ रहा है..और इसे किसने किया? इसका पता लगाना होगा।’’
उन्होंने शहरी इलाकों और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए। सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल सानसेर्न कैवकैम्नर्ड ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने दोबारा कोई बम विस्फोट होने से रोकने के लिए, भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए और आपात घटना होने पर स्थिति को संभालने में सक्षम लोगों को नियुक्त करने के लिए संबंधित एजेंसियों को आपात आदेश जारी किए हैं।’’ सानसेर्न ने कहा कि इन घातक हमलों के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से सतर्क रहने और कुछ भी संदिग्ध पाने पर अधिकारियों को सूचित करने के लिए कहा।
अन्य न्यूज़