शिकागो के अस्पताल में गोलीबारी, चार लोगों की मौत

four-people-shot-dead-in-chicago-hospital
[email protected] । Nov 20 2018 2:30PM

शिकागो स्थित एक अस्पताल के पार्किंग में कहासुनी के बाद सोमवार को एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

शिकागो। शिकागो स्थित एक अस्पताल के पार्किंग में कहासुनी के बाद सोमवार को एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मर्सी अस्पताल में पुलिस और आरोपी व्यक्ति के बीच मुठभेड़ में उसके मारे जाने के बाद ही यह मामला शांत हुआ। पुलिस अधीक्षक एडी जॉन्सन ने संवाददाताओं से कहा कि चार लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी, अस्पताल की दो महिला कर्मचारी और आरोपी शामिल हैं।

जॉन्सन ने कहा कि पार्किंग में कहासुनी के दौरान आरोपी ने पहले एक महिला को गोली मारी जिसके साथ उसके घरेलू संबंध थे। फिर उसने पुलिसकर्मी को गोली मारी और भागकर अस्पताल के अंदर घुस गया। उन्होंने बताया कि स्वाट टीम सहित अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वहां पुलिस और आरोपी के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई। जॉन्सन ने कहा कि इस मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने लिफ्ट से बाहर निकली एक अन्य महिला को गोली मार दी। आरोपी बेहद गंभीर रूप से घायल था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसने खुद से गोली मारी ली या वह पुलिस की गोलियां लगने से मरा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़