मैक्रों के साथ विवाद को लेकर फ्रांस के सेना प्रमुख ने दिया इस्तीफा

फ्रांस के सेना प्रमुख ने राष्ट्रपति एमैन्युएल मैक्रों के साथ रक्षा बजट में हुयी कटौती के मुद्दे पर विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह विवाद पिछले सप्ताह शुरू हुआ था।
पेरिस। फ्रांस के सेना प्रमुख ने राष्ट्रपति एमैन्युएल मैक्रों के साथ रक्षा बजट में हुयी कटौती के मुद्दे पर विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह विवाद पिछले सप्ताह मैक्रों और जनरल पियरे डी विलियर्स के बीच उस समय शुरू हुआ जब चीफ ऑफ स्टॉफ ने एक अर्द्ध सैनिक बल समिति से कहा कि वह इस साल के रक्षा बजट में सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के लिए 85 करोड़ यूरो (98 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की कटौती को अनुमति नहीं दे सकते।
मैक्रों (39) ने पिछले सप्ताह सेना के वार्षिक ग्रीष्मकालीन पार्टी के दौरान सेना प्रमुखों के सामने में 60 वर्षीय पांच सितारा जनरल की तौहीन करते हुये कहा था कि ‘‘मैं बॉस हूं।’’ इस बात का उन्हें गहरा अफसोस रहा कि बजट विवाद को ‘सार्वजनिक तौर’ पर घसीटा गया। बेहद सम्मानित व्यक्ति डी विलियर्स तीन वर्ष तक इस पद पर रहे हैं। वह पदाधिकारियों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है और वह इस्तीफा दे रहे हैं।
अन्य न्यूज़