पत्नी की मृत्यु के बाद अब अस्पताल में भर्ती हैं जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश

George HW Bush admitted to hospital days after wife's death
[email protected] । Apr 24 2018 12:35PM

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश का रक्त में संक्रमण का इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में उनकी पत्नी बारबरा बुश का निधन हुआ है।

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश का रक्त में संक्रमण का इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में उनकी पत्नी बारबरा बुश का निधन हुआ है। बुश के कार्यालय की ओर से कल जारी बयान के मुताबिक, 93 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की सेहत में सुधार हो रहा है। उन्हें रविवार को ह्यूस्टन मेथोडिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने शनिवार को ही अपनी पत्नी बारबरा का अंतिम संस्कार किया था। बारबरा का निधन मंगलवार को हुआ। बुश अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश (2001-2009) के पिता हैं। बारबरा पियर्स बुश ने ह्यूस्टन में अपने घर में जब उन्होंने अंतिम सांस ली तो उनके साथ उनके पति पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज हर्बर्ट वॉकर बुश और बेटा एवं पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज वॉकर बुश परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद थे।

बुश के कार्यालय की ओर से कल जारी बयान के मुताबिक, 93 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति को रविवार को ह्यूस्टन मेथोडिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया। पारिवारिक प्रवक्ता जिम मैकग्रेथ के बयान के मुताबिक, ‘उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। हम समय - समय पर अतिरिक्त सूचनाएं जारी करते रहेंगे।’

गौरतलब है कि अपने पति और बेटे दोनों को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में देखने वाली बारबरा की मंगलवार को मृत्यु हो गयी , उनका अंतिम संस्कार शनिवार को हुआ। बुश और बारबरा का साथ 73 साल का रहा। पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू. बुश अपनी-अपनी पत्नियों के साथ तथा मेलानिया ट्रंप ने बारबरा के अंतिम संस्कार में भाग लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़