ईरानी विमानन कंपनी के परिचालन पर रोक लगाने की सोच रहा जर्मनी

germany-is-thinking-of-banning-operations-of-the-iranian-aviation-company
[email protected] । Jan 21 2019 5:19PM

‘ईरान एयर’ के बाद दूसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी ‘महान एयर’ तेहरान और जर्मनी के शहर-ड्यूसेलडोर्फ और म्यूनिख के बीच हफ्ते में चार उड़ानों का परिचालन करती है। प्रतिबंध के तहत यूरोपीय संघ ने ईरान के खुफिया मंत्रालय और अधिकारियों से जुड़ी

फ्रैंकफर्ट अम मेन। जर्मनी अपने हवाई अड्डे से ईरान की विमानन कंपनी ‘महान एयर’ के परिचालन पर रोक लगाने की सोच रहा है। ईरान के खिलाफ यूरोपीय संघ की ओर से अपनाए गए प्रतिबंधों के तहत यह कदम उठाया जाना है। म्यूनिख के दैनिक ‘स्यूडॉयचे जेटुंग’ की खबर के मुताबिक, संघीय विमानन कार्यालय (एलबीए) इस सप्ताह ईरानी विमान कंपनी ‘महान एयर’ का परिचालन लाइसेंस निलंबित कर देगा।

इसे भी पढ़ें- ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने ब्रेक्जिट पर ‘दूसरी योजना’ की पेश

बर्लिन में विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने अखबार को बताया कि वह ‘‘आतंरिक राजनीतिक निर्णय प्रक्रिया के बारे में सूचित नहीं करता है।’’

इसे भी पढ़ें- बगोटा में कार बम विस्फोट के विरोध में हजारों लोगों ने निकाला मार्च

‘ईरान एयर’ के बाद दूसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी ‘महान एयर’ तेहरान और जर्मनी के शहर-ड्यूसेलडोर्फ और म्यूनिख के बीच हफ्ते में चार उड़ानों का परिचालन करती है। प्रतिबंध के तहत यूरोपीय संघ ने ईरान के खुफिया मंत्रालय और अधिकारियों से जुड़ी धनराशि और वित्तीय परिसंपत्तियों तथा अधिकारियों पर रोक लगा दी है लेकिन किसी कंपनी को निशाना नहीं बनाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़