जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनमियर ने एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया

Germanys President receives AstraZeneca COVID vaccine

जर्मनी के राष्ट्रपति ने एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया है।राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनमियर (65) ने बृहस्पतिवार को बर्लिन के एक अस्पताल में टीका लगवाया।

बर्लिन। जर्मनी के राष्ट्रपति ने एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाया है। देश में 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए इसके प्रयोग पर रोक लगाने के बाद यह टीके में विश्वास जताने का प्रतीक है। राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनमियर (65) ने बृहस्पतिवार को बर्लिन के एक अस्पताल में टीका लगवाया।

इसे भी पढ़ें: चीन के व्यवहार के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया ने उसके खिलाफ अपनी नीति बनाई, थिंक टैंक का बयान

जर्मनी की स्वतंत्र टीका समिति ने मंगलवार को कहा कि एस्ट्राजेनेका टीके को 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों को नियमित रूप से नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि टीकाकरण के कुछ दिनों बाद असामान्य रूप से रक्त का थक्का जमने के कई मामले सामने आए। जर्मनी की सरकार ने अनुशंसाओं का पालन किया और कहा कि टीका 60 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोगों को प्राथमिकता के साथ लगाया जाएगा। इसके बाद बर्लिन सहित कुछ क्षेत्रों में 60 से 70 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई। चांसलर एजेंला मर्केल (66) ने इस हफ्ते कहा कि वह एस्ट्राजेनेका टीका लेने के लिए तैयार हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़