Greek elections: मतगणना में प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस की कंजरवेटिव पार्टी आगे

Greek elections
प्रतिरूप फोटो
BBC

लगभग दो तिहाई मतों की गिनती के बाद पूर्व प्रधान मंत्री एलेक्सिस सिप्रास की वामपंथी विपक्षी पार्टी को 20 प्रतिशत जबकि मित्सोताकिस की न्यू डेमोक्रेसी पार्टी को 40 प्रतिशत वोट मिले हैं।

एथेंस। यूनान में हुए चुनाव में 60 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर मतगणना हो चुकी है, जिसके आधाकारिक परिणामों में प्रधानमंत्रीकिरियाकोस मित्सोताकिस की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी ने विपक्षी वाम मोर्चे के खिलाफ बढ़त बना रखी है। लगभग दो तिहाई मतों की गिनती के बाद पूर्व प्रधान मंत्री एलेक्सिस सिप्रास की वामपंथी विपक्षी पार्टी को 20 प्रतिशत जबकि मित्सोताकिस की न्यू डेमोक्रेसी पार्टी को 40 प्रतिशत वोट मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: SpaceX ने निजी उड़ान के तहत सऊदी अरब के अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष स्टेशन रवाना किया

करीब तीन दशक के वित्तीय संकट के दौरान स्थिति से उबरने के लिए कर्ज देने वाले अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं की यूनान की अर्थव्यवस्था पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण खत्म हो जाने के बाद देश में रविवार को पहला चुनाव हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़