यूनान में मकदूनिया विवाद को लेकर नव-नाजी सांसद गिरफ्तार

Greek neo-Nazi MP arrested over Macedonia row
[email protected] । Jun 18 2018 7:50PM

देशद्रोह के आरोपी यूनान के एक नव-नाजी सांसद को गिरफ्तार कर लिया गया। पड़ोसी देश मकदूनिया के साथ एक विवादित नाम को लेकर हुए समझौते के खिलाफ अपने बेबाक रूख के लिए सांसद पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

एथेंस। देशद्रोह के आरोपी यूनान के एक नव-नाजी सांसद को गिरफ्तार कर लिया गया। पड़ोसी देश मकदूनिया के साथ एक विवादित नाम को लेकर हुए समझौते के खिलाफ अपने बेबाक रूख के लिए सांसद पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। नव-नाजी विचारधारा वाली गोल्डन डॉन पार्टी के नेता कांस्टेनटिनोज बारबारोसिस गिरफ्तारी का वारंट जारी किए जाने के बाद गत शुक्रवार से फरार थे। उनपर यूनान के पड़ोसी देश मकदूनिया को उत्तरी मकदूनिया नाम से बुलाने को मंजूरी देने से जुड़े एक समझौते को लेकर संसद में की गयी टिप्पणी के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

बारबारोसिस ने सेना से यूनान के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री को गिरफ्तार करने तथा मकदूनिया की सीमा पर ‘‘उनके सिर ले जाने’’ की मांग की। गौरतलब है कि यूरोप के दो देशों यूनान और मकदूनिया ने मकदूनिया के नाम से जुड़ा 27 साल से जारी विवाद हाल में सुलझा लिया। वर्ष 1991 में यूगोस्लाविया से अलग होकर नया देश मकदूनिया गणराज्य बना था। इसके दक्षिण में स्थित यूनान के कुछ हिस्सों को भी मकदूनिया के नाम से जाना जाता है। इस पर दोनों देशों के बीच विवाद शुरू हो गया था। मकदूनिया को अब 'उत्तर मकदूनिया गणराज्य' के नाम से जाना जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़