Hamas ने नेतन्याहू को चिढ़ाया, इजरायली टैकों के उड़ गए चिथड़े

Hamas
Al-Qassam Brigade
अभिनय आकाश । Jul 24 2025 5:51PM

अल क़स्साम ब्रिगेड जो हमास की ही सशस्त्र ईकाई है उसने दावा किया है कि उसने इजरायली टैंकों को खदानों, शार्ट रेंट मिसाइलों से निशाना बनाया है। खबर है कि हमास ने एक इमारत पर हमला भी किया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वहां इजरायली सैनिक मौजूद था।

गाजा में एक बार फिर हालात बेकाबू हो गए हैं। हमास के लड़ाकों ने इजरायली सेना पर हमले और तेज कर दिए हैं। अल क़स्साम ब्रिगेड ने एक वीडियो जारी कर इजरायली टैंकों को तबाह करने का दावा किया है। खबर तो ये है कि जबालिया के पास टकराव और भी विकराल रूप ले चुका है। गाजा की छोटी-छोटी गलियों में फिर बमों की आवाज गूंज रही हैं और युद्ध की आंच लगातार भड़क रही है। इजरायली सेना को निशाना बनाने का ताजा वीडियो सामने आया है। जिसे लेकर अल क़स्साम ब्रिगेड जो हमास की ही सशस्त्र ईकाई है उसने दावा किया है कि उसने इजरायली टैंकों को खदानों, शार्ट रेंट मिसाइलों से निशाना बनाया है। खबर है कि हमास ने एक इमारत पर हमला भी किया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वहां इजरायली सैनिक मौजूद था। 

इसे भी पढ़ें: Gaza से गधों को उठाया और भेज दिया सीधा फ्रांस, इजरायल ने चलाया दुनिया का सबसे अजीब ऑपरेशन

अल-क़स्साम ब्रिगेड ने एक वीडियो फ़ुटेज जारी किया जिसमें उसके लड़ाके जबालिया कैंप में इज़राइली सैन्य वाहनों को नज़दीक से निशाना बनाते हुए दिखाई दे रहे थे। अल जज़ीरा द्वारा प्रसारित इस वीडियो में कई ऑपरेशन दिखाए गए, जिनमें एक मर्कवा टैंक को यासीन 105 मिसाइल से नष्ट करना और एक टैंक के अंदर शवाथ विस्फोटक उपकरण का विस्फोट शामिल है। इस फ़ुटेज में इज़राइली वाहनों के रास्तों पर निगरानी और विस्फोटक उपकरण लगाना, एक डी9 बुलडोज़र को निशाना बनाना और एक बख्तरबंद कार्मिक वाहक पर यासीन 105 मिसाइल से हमला करना भी दिखाया गया है। एक दृश्य में एक घर पर 107 रॉकेट से हमला करते हुए दिखाया गया है जहाँ इज़राइली सैनिक छिपे हुए थे। 

इसे भी पढ़ें: कुरान पढ़ो, इस्लाम को जानो और अरबी सीखो...नेतन्याहू के नए फरमान से मचा हड़कंप, फिर हुआ असली खेल

अल क़स्साम ब्रिगेड ने कहा कि उसने 12 जुलाई को खान यूनिस के उत्तर में एक इज़राइली बख्तरबंद कार्मिक वाहक पर एक विस्फोट किया, जिससे उसके चालक दल के सदस्य मारे गए और घायल हुए। समूह ने कहा कि हताहतों को निकालने में कई घंटे लगे।  एक अलग अभियान में ब्रिगेड ने गाजा शहर के अल-ज़ैतून मोहल्ले के पूर्व में अल-सिक्का स्ट्रीट पर एक मर्कवा टैंक को यासीन 105 गोले से निशाना बनाने का दावा किया। फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध गुटों ने 27 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुए ज़मीनी आक्रमण के बाद से इज़राइली सेना के ख़िलाफ़ अपने सैन्य अभियानों के दस्तावेज़ लगातार जारी किए हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़