Bangladesh में आग में जलकर हिंदू व्यक्ति की मौत, अज्ञात व्यक्ति की भूमिका की जांच जारी

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons

नरसिंगडी के पुलिस अधीक्षक अब्दुल्ला अल फारूक ने पीटीआई को बताया कि मृतक की पहचान 25 वर्षीय चंचल भौमिक के रूप में की गई है। यह घटना उस समय हुई जब वह कार्यशाला के अंदर सो रहा था।

बांग्लादेश में एक कार मरम्मत कार्यशाला में लगी आग में एक हिंदू व्यक्ति की मौत हो गई। इससे पहले, एक अज्ञात व्यक्ति को कार्यशाला के बाहर आग लगाते हुए देखा गया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

हालांकि, पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को नरसिंगडी जिले में हुई घटना जानबूझकर की गई थी या आकस्मिक थी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

नरसिंगडी के पुलिस अधीक्षक अब्दुल्ला अल फारूक ने पीटीआई को बताया कि मृतक की पहचान 25 वर्षीय चंचल भौमिक के रूप में की गई है। यह घटना उस समय हुई जब वह कार्यशाला के अंदर सो रहा था। फारूक ने कहा, मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़