ट्रंप की राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में शामिल होगा हिंदू पुजारी

[email protected] । Jan 20 2017 12:57PM

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करने वाले कई धार्मिक नेताओं के बीच हिंदू पुजारी भी होगा। शपथ लिये जाने के एक दिन बाद शनिवार को प्रार्थना सभा का आयोजन होगा।

वाशिंगटन। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करने वाले कई धार्मिक नेताओं के बीच एक हिंदू पुजारी भी होगा। ट्रंप के अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिये जाने के एक दिन बाद शनिवार को प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन कमेटी ने गुरुवार को बताया कि मैरिलैंड के लनहम में श्री शिव विष्णु नाम के मशहूर मंदिर से नारायणचार्य एल दिगालाकोटा शनिवार को वाशिंगटन नेशनल कैथ्रेडल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करेंगे। शायद ऐसा पहली बार है जब राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में किसी हिंदू पुजारी को बुलाया गया है।

कमेटी ने बताया कि राष्ट्रपति के रूप में सभी अमेरिकियों के लिए ट्रंप की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करने के वास्ते सभा का आयोजन किया जा रहा है। अमेरिका में जार्ज वाशिंगटन के समय पहली बार राष्ट्रीय प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ था। वाशिंगटन नेशनल कैथ्रेडल में वर्ष 1933 से अब तक इस तरह की सात से अधिक प्रार्थना सभाओं का आयोजन हो चुका है। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति सभा में शािमल होंगे और यहां स्तुति गीत और प्रार्थनाएं होंगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़