हांगकांग बना फरिश्ता, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों को देगा आर्थिक मदद

hong-kong-will-provide-cash-assistance-to-the-people-to-revive-the-virus-stricken-economy
[email protected] । Feb 26 2020 10:33AM

हांगकांग सरकार ने अपनी मंदी से जूझ रही अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 70 लाख स्थानीय निवासियों को नकद सहायता देने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा कि हांगकांग को अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से उबारने के लिए 120 अरब हांगकांग डॉलर का प्रावधान किया गया है।

हांगकांग। हांगकांग सरकार ने अपनी मंदी से जूझ रही अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 70 लाख स्थानीय निवासियों को नकद सहायता देने की घोषणा की है। हांगकांग की अर्थव्यवस्था पहले से मंदी से जूझ रही है और अब कोरोना वायरस की वजह से उसका संकट और बढ़ा है। 

इसे भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में घातक कोरोना वायरस के 60 नए मामले सामने आए

हांगकांग सरकार ने बुधवार को प्रत्येक स्थायी नागरिक को 10,000 हांगकांग डॉलर (1,280 अमेरिकी डॉलर) की मदद देने की घोषणा की। 

हांगकांग के वित्त मंत्री पॉल चान ने वार्षिक बजट में लोगों को नकद सहायता देने की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि हांगकांग को अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से उबारने के लिए 120 अरब हांगकांग डॉलर का प्रावधान किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस से 71 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 2,663 हुई

इस नकद सहायता से हांगकांग पर 71 अरब हांगकांग डॉलर का बोझ पड़ेगा। हालांकि, सरकार को उम्मीद है कि उपभोक्ता इसमें से ज्यादातर पैसा दोबारा स्थानीय कारोबार में लगाएंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को उबारने में मदद मिलेगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़