चीन में कोरोना वायरस से 71 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 2,663 हुई

71-more-deaths-due-to-corona-virus-in-china-death-toll-rises-to-2663
[email protected] । Feb 25 2020 11:33AM

चीन में घातक कोरोना वायरस से 71 और लोगों की मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या 2,663 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 508 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच, चीन के कई प्रांत ऐसे भी हैं जहां एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।

बीजिंग। चीन में घातक कोरोना वायरस से 71 और लोगों की मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या 2,663 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 508 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच, चीन के कई प्रांत ऐसे भी हैं जहां एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कल सोमवार को कहा था कि चीन में कोरोना वायरस ‘‘चरम’’ पर था लेकिन अब इसके नए मामलों में गिरावट आई है।

इसे भी पढ़ें: दूसरा सीरिया नहीं बनेगा लीबिया, विश्वभर के नेताओं ने लिया शांति का संकल्प

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने कहा था कि 23 जनवरी और दो फरवरी के बीच यह चीन में चरम पर था और उसके बाद से हालांकि इसके नए मामलों में लगातार गिरावट आई है। उन्होंने कहा था कि डब्ल्यूएचओ ने अब तक कोरोना वायरस को महामारी नहीं माना है, लेकिन संभावित महामारी से निपटने की तैयारी के लिए हम जो कदम उठा सकते हैं उसके वास्ते देशों को तैयार रहना चाहिए ।

इसे भी पढ़ें: सीरियाई सेना अधिकारी का आरोप, वायुसेना के अड्डे पर हमले में इजराइल का है हाथ

मानवधिकार और महिला सुरक्षा पर उठे सवाल ने भारत की बढ़ाई चिंता

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़