आटे के लिए Angry हुआ Hungry पाकिस्तान, भूख से लुटेरी बनी अवाम, एक-एक बोरी के लिए भिड़े 6-6 लोग

Pakistan
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 28 2023 1:45PM

हैरान कर देने वाली तस्वीरें पाकिस्तान के पेशावर शहर से सामने आई हैं। पेशावर में सैकड़ों लोगों की भीड़ में आटे के ट्रक पर अटैक कर दिया गया। एक-दो नहीं बल्कि पाकिस्तान के कई शहरों में आटे के लिए लाइन में लगे लोगों की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। कई शहरों में तो आटे के चक्कर में लोगों की जान भी जा चुकी हैं।

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हालात किसी से छिपे नहीं है। आर्थिक बदहाली और तंगहाली झेल रहे मुल्क की मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है।  रमजान के महीने में पाकिस्तान में दंगा हो रहा है। आटा लूटने के लिए पाकिस्तानी एक-दूसरे की जान लेने पर आमदा हो गए हैं। पाकिस्तान से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें आटे के ट्रक को लूटा जा रहा है। हैरान कर देने वाली तस्वीरें पाकिस्तान के पेशावर शहर से सामने आई हैं। पेशावर में सैकड़ों लोगों की भीड़ में आटे के ट्रक पर अटैक कर दिया गया। एक-दो नहीं बल्कि पाकिस्तान के कई शहरों में आटे के लिए लाइन में लगे लोगों की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। कई शहरों में तो आटे के चक्कर में लोगों की जान भी जा चुकी हैं। 

इसे भी पढ़ें: BSF ने राजाताल पोस्ट पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 5 kg हेरोइन और हथियार भी बरामद

सस्ता आटा मिलने की खबर सुनते ही पाकिस्तान में भगदड़ मच जाती है। पेशावर से ऐसी ही तस्वीर सामने आई। आटे के एक ट्रक को सैकड़ों लोगों ने घेर लिया। एक बोरी आटा नीचे आते ही सैकड़ों हाथ उसकी तरफ लपकते हैं। ये ट्रक आटे तो आटे की डिलीवरी करने आया था। लेकिन ट्रक पर इतनी बोरियां नहीं थी, जितनी जनता हाथ फैलाए खड़ी थी। इंतजार करने की बजाए लोग खुद ही ट्रक पर चढ़कर आटा उतारने लगे। मिनटों में ही पाकिस्तानियों ने मिलकर पूरा ट्रक लूट लिया। जितनी भीड़ ट्रक पर चढ़ी नजर आई वो तो केवल ट्रेलर मात्र था। उससे ज्यादा लोग तो आसपास से भागकर वहां चारो-ओर एकट्ठा नजर आए। एक-एक बोरी के लिए छह-छह लोग लड़ रहे जंग लड़ते दिखे। 

इसे भी पढ़ें: Tripura के मंत्री का माकपा पर करारा प्रहार, कहा- वामपंथी विधायक भारत में रहते हैं, लेकिन पाकिस्तान-चीन से रखते हैं संबंध

पाकिस्तान में सिंसेटिव प्राइस इंडिकेटर के आधार पर महंगाई ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। 22 मार्च 2023 को महंगाई ने पिछले साल की तुलना में 47 फीसदी के आंकड़ों को छू लिया। इस इंडिकेटर से ये साफ दिख रहा है कि सामान्य चीजों का दाम पाकिस्तान में हाई है। 51 सामान के दाम को ट्रैक किया गया। जिसमें 26 सामान की कीमतें बढ़ी हैं। 13 चीजों के दाम घटे हैं, 13 चीजों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़