यदि डेमोक्रेट चाहें तो मैं 20 मिनट में सुलझा सकता हूं मेक्सिको दीवार मतभेद: ट्रम्प

if-democrats-want-i-can-settle-in-20-minutes-mexico-wall-differences-trump
[email protected] । Jan 7 2019 12:19PM

सरकारी कामकाज के आंशिक रूप से तीसरे सप्ताह भी बंद रहने के बीच सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा कि वह आने वाले दिनों में एजेंसियों को फिर से खोलने के लिए व्यक्तिगत विधेयकों को पारित करना शुरू करना चाहती है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको के साथ लगी देश की सीमा पर दीवार बनाने के मामले में डेमोक्रेटिक नेताओं के साथ मतभेद को लेकर कहा कि यदि विपक्षी पार्टी के नेता चाहें तो वह 20 मिनट में मतभेद सुलझा सकते हैं। ट्रम्प ने अपने कर्मियों के साथ बैठक के लिए ‘कैम्प डेविड’ जाते समय अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए 5.6 अरब डॉलर की मांग से पीछे हटने का कोई संकेत नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें- जब्त होगी जरदारी की सभी संपत्ति, पाक की जांच टीम ने किया अनुरोध

ट्रम्प ने घोषणा की कि ‘‘यदि वे चाहते हैं तो वह 20 मिनट में’’ समझौता कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे ऐसा नहीं चाहेंगे, तो यह (बंद) लंबे समय तक जारी रहेगा।’’

सरकारी कामकाज के आंशिक रूप से तीसरे सप्ताह भी बंद रहने के बीच सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा कि वह आने वाले दिनों में एजेंसियों को फिर से खोलने के लिए व्यक्तिगत विधेयकों को पारित करना शुरू करना चाहती है।

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति की आलोचना गणतांत्रिक प्रणाली पर एक हमला: ओली

वहीं उप राष्ट्रपति माइक पेंस के नेतृत्व में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के साथ एक और चरण की वार्ता पूरी होने के बाद ट्रम्प ने ट्वीट किया कि यह बातचीत ‘‘लाभकारी’’ रही, लेकिन बैठक की जानकारी रखने वाले दो डेमोक्रेट्स ने कहा कि बजट के लिए मांगी गई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई और सरकार के कामकाज फिर शुरू करने की मांग भी खारिज कर दी गई। एक अधिकारी ने कहा कि आगे किसी और बैठक की कोई योजना नहीं है। ट्रम्प ने पहले कहा था कि उन्हें ‘‘सोमवार, मंगलवार, बुधवार को गंभीर चर्चा होने की उम्मीद है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़