इमरान खान की सहयोगी ने भूकंप पर की असंवेदनशील टिप्पणी, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

imran-khan-s-colleague-insensitive-remarks-on-earthquake-trolls-on-social-media
[email protected] । Sep 25 2019 6:43PM

खान पिछले साल “बदलाव” के वादे के साथ सत्ता में आए थे। उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ और समर्थकों ने उनकी नीतियों के खिलाफ ज्यादातर आलोचनाओं को यह कहकर खारिज किया है कि “बदलाव” के बाद झटके लगते ही हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की एक वरिष्ठ सहयोगी द्वारा भूकंप पर की गई असंवेदनशील टिप्पणी के चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई की गई। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और कुछ अन्य शहरों में आए 5.8 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 450 से अधिक घायल हो गए। प्रधानमंत्री की विशेष सूचना सहायक (एसएपीएम) डॉ. फिरदौस आशिक अवान ने लोगों की पीड़ा को नजरअंदाज करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि खान सरकार द्वारा किए गए “बदलावों” को धरती की गहराइयों तक महसूस किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले की आठ अक्टूबर से होगी रोजाना सुनवाई

खान पिछले साल “बदलाव” के वादे के साथ सत्ता में आए थे। उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ और समर्थकों ने उनकी नीतियों के खिलाफ ज्यादातर आलोचनाओं को यह कहकर खारिज किया है कि “बदलाव” के बाद झटके लगते ही हैं। अवान ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण के अंत में मुस्कुराते हुए कहा कि भूकंप एक संकेत है कि जब कोई “बदलाव” होता है, तो बेचैनी देखने को मिलती है। उन्होंने कहा, “ये बेचैनी बदलाव का प्रतीक है, जिससे धरती भी हिल गई। हो सकता है कि ये शुरुआती बदलाव (खान सरकार के) स्वीकार्य न हों।” उनके इस क्रूर बयान पर श्रोताओं ने जमकर ठहाके लगाए। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने के लिए ट्रंप ने PM मोदी को किया ‘प्रोत्साहित’

ये टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जहां लोगों ने उन पर असंवेदनशीलता दिखाने के लिए गुस्सा निकाला। मार्को पोलो नाम के एक यूजर ने लिखा, “भूकंप पर सूचना मंत्री का शर्मनाक बयान। मसखरी जोकर और मूर्ख इंसान।”उनकी साथी और मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने बात संभालते हुए कहा कि उनका बयान आधिकारिक नीति को नहीं दर्शाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़