नवनिर्वाचित PM इमरान खान शपथ ग्रहण के दौरान उर्दू के शब्दों में अटके

imran-khan-stuck-in-urdu-words-during-oath-ceremony
[email protected] । Aug 18 2018 5:34PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में आज शपथ लेते हुए इमरान खान उर्दू के कई शब्दों के उच्चारण में अटके जबकि कई शब्द उन्होंने गलत पढ़े।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में आज शपथ लेते हुए इमरान खान उर्दू के कई शब्दों के उच्चारण में अटके जबकि कई शब्द उन्होंने गलत पढ़े। पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन ऐवान-ए-सद्र में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 65 वर्षीय प्रमुख खान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। पारंपरिक शेरवानी पहने खान शपथ ग्रहण के दौरान कुछ नर्वस से नजर आये और उर्दू शब्दों के उच्चारण में कई बार अटके।

जब राष्ट्रपति हुसैन ने जब ‘रोज-ए-कयामत’ (फैसले का दिन) कहा तो खान ने इसे ठीक से सुना नहीं और इसका गलत उच्चारण ‘रोज-ए-कियादत’ (नेतृत्व का दिन) किया। इसने पूरे वाक्य का अर्थ बदल दिया। राष्ट्रपति ने जब शब्द दुहराया तो, खान को अपनी गलती का एहसास हुआ और मुस्कुराते हुए उन्होंने ‘सॉरी’ कहा और शपथ ग्रहण जारी रखा। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ पाकिस्तानी पत्रकारों ने यह भी अटकल लगायी कि क्या पिछले वर्षों के मुकाबले प्रधानमंत्री का शपथपत्र बदल गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़