अमेरिका में बच्चे ने दुर्घटनावश माँ को मारी गोली
[email protected] । Apr 28 2016 1:29PM
वाशिंगटन में कार की पिछली सीट पर बैठे एक बच्चे ने चालक की सीट के नीचे रखी बंदूक निकाल ली और उससे दुर्घटनावश चली गोली से उसकी मां की मौत हो गयी।
वाशिंगटन। वाशिंगटन में कार की पिछली सीट पर बैठे एक बच्चे ने चालक की सीट के नीचे रखी बंदूक निकाल ली और उससे दुर्घटनावश चली गोली से उसकी मां की मौत हो गयी। स्थानीय शेरिफ कार्यालय ने बुधवार को बताया कि मिलवाउकी, विस्कोंसिन में मंगलवार को हुई इस घटना में 26 वर्षीय पैट्रिका प्रिंस को घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया।
बच्चे की उम्र ढाई साल है और स्थानीय मीडिया में उसकी पहचान एक लड़के की बतायी गयी है। उसने चालक की सीट के नीचे रखी 40 कैलिबर की बंदूक निकालकर गोली चला दी। स्थानीय प्रसारक डब्ल्यूआईसीएन ने मृतक के पिता के हवाले से खबर दी है कि महिला तीन बच्चों की माँ थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़













