मेक्सिको के लापता छात्र के मामले में संरा कार्यालय ‘चिंतित’

संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार उच्चायुक्त ने कहा है कि वह मेक्सिको में 43 छात्रों के लापता होने के मामले की जांच में पैदा हो रही बाधाओं संबंधी शिकायतों से चिंतित है।

मेक्सिको सिटी। संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार उच्चायुक्त ने कहा है कि वह मेक्सिको में 43 छात्रों के लापता होने के मामले की जांच में पैदा हो रही बाधाओं संबंधी शिकायतों से चिंतित है। इस मामले की जांच कर रहे अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के दल ने जांच में बाधाएं पैदा होने की शिकायत की है।

प्रवक्ता रूपर्ट कोलविले ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कार्यालय ‘‘विशेषज्ञों द्वारा बताई गई कई चुनौतियों और बाधाओं को लेकर चिंतित है।’’ विशेषज्ञों ने मामले में सेना एवं अन्य अधिकारियों की संभावित भूमिकाओं जैसे मामलों पर जांच की क्षमता के समक्ष बाधाएं पैदा किए जाने की शिकायत की है। उन्होंने मेक्सिको के अधिकारियों से मानवाधिकारों पर अंतर-अमेरिकी आयोग से विशेषज्ञों के समूह की ओर से मिली सिफारिशों पर गंभीरता से विचार करने की अपील की।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़