Ukraine: Zelensky चाहते हैं कि रूस पर और पाबंदियां लगे

रूस के आक्रमण के सालभर बाद भी यू्क्रेन में लड़ाई जारी है और यूक्रेनी अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि देश के पूर्वी और दक्षिण हिस्सों में शहरों पर रूस ने दर्जनों नये हमले किये। शुक्रवार को यूक्रेन में इस विषय पर लंबा संवाददाता सम्मेलन हुआ। उसके अगले दिन यूक्रेन के हार नहीं मानने वाले राष्ट्रपति ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘ रूस को यूक्रेन में हारना ही चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि इस साल उसके सैनिकों को हार का मुंह देखना पड़ सकता है।
एक अन्य ट्वीट में यूक्रेन के राष्ट्रपित वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर और प्रतिबंधात्मक दबाव बनाने की अपील की। उससे पहले ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने रूस के वित्त मार्ग को बंद करने के लिए नये कदमों की घोषणा की थी। जेलेंस्की ने कहा, ‘‘ रूसी आक्रांता पर दबाव बढना ही चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि यूक्रेन रूस के सरकारी परमाणु निगम ‘रोसाटोम’ और रूसी परमाणु उद्योग के खिलाफ ‘निर्णायक कदम’ तथा उसके ‘सैन्य एवं बैकिंग पर और दबाव’ देखना चाहता है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस सप्ताह कहा कि रोसाटोम और रक्षा मंत्रालय को यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है कि रूस , यदि जरूरी हो तो, परमाणु हथियार परीक्षण बहाल करे।
अन्य न्यूज़