Nepal में भारत की सहायता से निर्मित स्कूल भवन का उद्घाटन

school building built with Indian assistance
@IndiaInNepal

भारतीय दूतावास द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि श्री शारदा माध्यमिक विद्यालय के लिए दो मंजिला स्कूल भवन, छात्रावास भवन और दोनों भवनों के लिए फर्नीचर के वास्ते 3.61 करोड़ नेपाली रुपये की भारतीय अनुदान सहायता का इस्तेमाल किया गया।

काठमांडू। खोतांग जिले के रावा बासी में नेपाल-भारत विकास सहयोग के तहत निर्मित एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय के भवन का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया गया। यह हिमालयी राष्ट्र में शिक्षा में सुधार में मदद करने के लिए भारत का नवीनतम कदम है। भारतीय दूतावास द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि श्री शारदा माध्यमिक विद्यालय के लिए दो मंजिला स्कूल भवन, छात्रावास भवन और दोनों भवनों के लिए फर्नीचर के वास्ते 3.61 करोड़ नेपाली रुपये की भारतीय अनुदान सहायता का इस्तेमाल किया गया। 

इसे भी पढ़ें: कच्चातिवू द्वीप वापस करने के भारत के अनुरोध का ‘कोई आधार नहीं’: Sri Lankan Minister

यह स्कूल नेपाल के खोतांग जिले में रावा बेसी ग्रामीण निगम क्षेत्र में है। स्कूल भवन का उद्घाटन जिला समन्वय समिति के अध्यक्ष सैन बहादुर राय, रावा बेसी नगर पालिका के अध्यक्ष फटिक कुमार श्रेष्ठ और भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव सुमन शेखर ने संयुक्त रूप से किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़