इजराइल-फलस्तीन के मुद्दे पर दो-देशों की सिद्धांत के समर्थन में आया भारत

india-came-in-support-of-the-two-nation-theory-on-the-issue-of-israel-palestine
[email protected] । Jan 29 2020 5:09PM

भारत ने बुधवार को दोहराया कि इजराइल-फलस्तीन विवाद का समाधान दो-देश सिद्धांत में समाहित है साथ ही दोनों पक्षों से सभी विवादों के समाधान के लिए सीधी वार्ता करने की अपील की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत लगातार फलस्तीन का समर्थक रहा है और फलस्तीन-इजराइल विवाद के लिए दो देशों के बीच आपसी समाधान का आह्वान किया है।

नयी दिल्ली। भारत ने बुधवार को दोहराया कि इजराइल-फलस्तीन विवाद का समाधान दो-देश सिद्धांत में समाहित है साथ ही दोनों पक्षों से सभी विवादों के समाधान के लिए सीधी वार्ता करने की अपील की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पश्चिम एशिया शांति योजना की घोषणा के एक दिन बाद भारत ने इस मामले पर अपने रुख को दोहराया है।

इसे भी पढ़ें: रॉकेट हमले के बाद इजराइल ने हमास के ठिकानों पर हमले किए

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत लगातार फलस्तीन का समर्थक रहा है और फलस्तीन-इजराइल विवाद के लिए दो देशों के बीच आपसी समाधान का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हम अपना रुख दोहराते हैं कि अंतिम समाधान दोनों पक्षों के बीच सीधी बातचीत के जरिये होना चाहिए और वह दोनों को स्वीकार्य होना चाहिए। हम पक्षों का आह्वान करते हैं कि वे अमेरिकी सहित सभी प्रस्तावों पर विचार करें और शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के लिए दोनों देशों के बीच स्वीकार्य समाधान तलाशें।

इसे भी पढ़ें: इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर किया हवाई हमला

कुमार ने यह टिप्पणी इजराइल-फलस्तीन के बारे में पूछे गए सवाल पर की। प्रवक्ता ने कहा कि हम क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखे रहेंगे और संबंधित पक्षों के संपर्क में रहेंगे। उल्लेखनीय है कि ट्रम्प ने मंगलवार को इजराइल-फलस्तीन विवाद के समाधान के उद्देश्य से पश्चिम एशिया शांति योजना पेश की थी। उन्होंने कहा था कि यरुशलम इजराइल की अविभाजित राजधानी बनी रहेगी। ट्रम्प ने अपनी योजना को ऐतिहासिक और शांति के लिए बड़ा कदम करार दिया था। व्हाइट हाउस में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मौजदूगी में ट्रम्प ने दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाले विवादों में से एक को खत्म करने के लिए ‘‘यर्थाथवादी’’ दो देशों के आपसी समाधान का प्रस्ताव किया। उन्होंने कहा कि इससे पश्चिम एशिया में दीर्घकालिक शांति आएगी। 

इसे भी देखें- 2+2 वार्ता की अपार सफलता से भारत-अमेरिका संबंध नये शिखर पर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़