अमेरिका के खिलाफ सौर मामले में भारत ने WTO समिति के फैसले को दी चुनौती

india-challenges-wto-committee-s-decision-in-solar-case-against-us
[email protected] । Aug 23 2019 5:03PM

भारत ने अमेरिका के खिलाफ लाये गये सौर मामले में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की विवाद निपटान समिति के फैसले के कुछ हिस्सों को चुनौती दे रहा है।डब्ल्यूटीओ की सूचना में यह जानकारी सामने आई है।

नयी दिल्ली। भारत ने अमेरिका के खिलाफ लाये गये सौर मामले में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की विवाद निपटान समिति के फैसले के कुछ हिस्सों को चुनौती दे रहा है।डब्ल्यूटीओ की सूचना में यह जानकारी सामने आई है।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में आतंकवादियों से भारत को भी कभी-न-कभी लड़ना होगा: ट्रंप

हालांकि, अमेरिका के खिलाफ भारत यह मामला जीत गया है। ज्यादतर निर्णय भारत के पक्ष में हैं। लेकिन भारत समिति की रिपोर्ट यानी फैसले की व्यवस्था में शामिल विधि और कानूनी व्याख्या के कुछ मुद्दों को चुनौती दी है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान से बढ़े तनाव के बीच, अमेरिका से टू प्लस टू की वार्ता करेगा भारत

भारत द्वारा डब्लयूटीओ को भेजे गये संदेश में कहा गया है कि भारत एतद् द्वारा विवाद निपटान निकाय को अपील करने के अपने फैसले के बारे में अवगत कराना चाहता है। जिसमें वह अपीलीय निकाय की संबंधित रिपोर्ट में कुछ कानूनी व्याख्याओं से जुड़े मुद्दों को लेकर अपील करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़